ग्वालियर :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान एक दलित युवक रामसेवक चिंडारिया के घर भोजन करने पहुंचे थे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने रामसेवक के घर बने भोजन की तारीफ की और कहा कि भोजन स्वादिष्ट होने के साथ ही उसमें प्रेम भाव था, इसलिए वे रामसेवक की आवभगत से अभिभूत हैं.
युवक रामसेवक चिंडारिया के घर मुख्यमंत्री के भोजन करने का कार्यक्रम तय था, जिसके पहले ही युवक के घर नगर निगम के अधिकारी, पुलिस और प्रशासन के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. सीएम अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटा देर से पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री नरेंद्र तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भोजन किया.
समस्या में सफाईकर्मी का रिस्तेदार