दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में 10 पेशेवर कमांडो बटालियन गठित की जाएंगी : सरमा

असम में अपराधों के नए रूपों से सख्ती से निपटने के लिए 10 पेशेवर कमांडो बटालियनों का गठन किया जाएगा. यह एलान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती नियमों को भी संशोधित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

By

Published : Jun 9, 2021, 10:56 PM IST

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में अपराधों के नए रूपों से सख्ती से निपटने के लिए 10 पेशेवर कमांडो बटालियनों का गठन किया जाएगा.

काजीरंगा में पुलिस अधीक्षकों के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने नए तरह के अपराधों का पता लगाया है जिसके मद्देनजर पुलिस बल के आधुनिकीकरण के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया है.

उन्होंने कहा, 'इसके लिए इन उभरते हुए अपराधों से सख्ती से निपटने के लिए 10 पेशेवर कमांडो बटालियन का गठन किया जाएगा और 23,000 सिविल पुलिस कर्मियों और 12,000 कमांडो पुलिस कर्मियों को व्यवस्था में शामिल किया जाएगा.'

'भर्ती नियमों को संशोधित किया जाएगा'

सरमा ने कहा कि व्यवस्था में पेशेवर रूप से अधिक योग्य और कुशल कर्मियों को लाने के लिए पुलिस बलों में नियुक्ति के लिए भर्ती नियमों को संशोधित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए पुलिस क्वार्टरों का निर्माण किया जाएगा और पुलिस कर्मियों पर काम के बोझ को कम करने के लिए सभी थानों में दो पाली की ड्यूटी शुरू की जाएगी.

पढ़ें- काेराेना के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक मदद देगी असम सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि असम को पुलिस और आंतरिक सुरक्षा के मामले में सर्वश्रेष्ठ राज्य कैसे बनाया जाए, इस पर रचनात्मक विचार-विमर्श का एक सार्थक दिन रहा.

बैठक में पुलिस महानिदेशक, सभी पुलिस अधीक्षक और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details