दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Politics : 'कब चुनउआ होगा ई कोई जानता है जी?'.. नीतीश कुमार ने कह दी बड़ी बात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2024 से पहले लोकसभा चुनाव होने की आशंका जाहिर कर दी है. उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा कि कब चुनउआ होगा कोई जानता है जी. इसलिए जो भी काम बचा है, उसे जल्दी पूरा करवाइये. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 8:04 PM IST

नीतीश कुमार, सीएम बिहार

पटनाः सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के 6680 करोड़ से अधिक 5061 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री आवास के संकल्प में ग्रामीण कार्य विभाग का यह कार्यक्रम हुआ है, इसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी शंका जाहिर कर दी. नीतीश ने अधिकारियों से कहा जितना जल्दी हो काम करवा दीजिए. कब चुनाव हो जाए जाएगा, ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ेंःBihar News: 6680 करोड़ से अधिक की योजना का CM नीतीश करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास, ग्रामीण इलाकों में बनेंगी नई सड़कें

"जहां 100 की भी आबादी है वहां भी सड़क बनवा दीजिए ताकि लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं हो. 2024 से पहले ही काम को पूरा करने का काम करें. जितना जल्दी काम हो जाएगा, उतना अच्छा है. कब चुनाव हो जाएगा, कोई जानता है जी. कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा. इसलिए तेजी से काम को निपटाएं. जो सभी सड़क बनाएंगे, उसका नामकरण अच्छे से कीजिएगा."-नीतीश कुमार, सीएम बिहार


2024 से पहले काम पूरा करेंः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जरूरी है, 2024 में ही चुनाव होगा. कोई ठिकाना है कि पहले ही चुनाव हो जाएगा. इसलिए जल्दी से काम करवा दीजिए. हमको बहुत अच्छा लगेगा. असल में अधिकारियों ने कहा कि अगले साल यानी 2024 के जनवरी में ग्रामीण सड़क बनाने का काम पूरा हो जाएगा. इसी पर मुख्यमंत्री ने कहा जितना जल्दी हो सके काम करवा दीजिए. हो सकता है चुनाव कहीं इसी साल हो जाए.


विपक्ष एकजुटता की मुहिम में जुटे सीएमः बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नीतीश कुमार विपक्ष एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं. 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है. नीतीश कुमार लगातार योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर रहे हैं, लेकिन आप जिस प्रकार से बयान दिया है साफ लग रहा है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है. इसीलिए अपनी पूरी तैयारी कर लेना चाहते हैं.

ईटीवी भारत GFX.
Last Updated : Jun 14, 2023, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details