दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nitish On Bageshwar Baba : 'नया नामकरण संभव नहीं'.. हिन्दू राष्ट्र बनाने के बयान पर सीएम नीतीश - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के तरेत पाली मठ में हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा उछाला तो बागेश्वर बाबा पर बिहार सरकार ने हैरानी जताई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश और बिहार में 7 धर्मों के लोग रहते हैं. लेकिन सिर्फ हिन्दू की बात करना संविधान सम्मत नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 7:16 PM IST

Updated : May 16, 2023, 7:41 PM IST

बागेश्वर बाबा के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया

पटना:बिहार में बागेश्वर धाम सरकार और बागेश्वर बाबा के हिन्दू राष्ट्र की चर्चा पर घमासान मचा हुआ है. सीएम नीतीश ने बागेश्वर बाबा के हिन्दू राष्ट्र के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि आजादी की लड़ाई के बाद सर्व सम्मति से संविधान बना और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा किए गए नामकरण को ही सभी को स्वीकार करना चाहिए. जो जो(बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री) लोग बोल रहे हैं. तब उनका जन्म भी नहीं हुआ था. नए नामकरण को लेकर संविधान में संशोधन संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav : 'हम देवरहा बाबा को मानते हैं उसके अलावा किसी आबा, बाबा, टाबा को नहीं जानते'

''आजादी की लड़ाई के बाद सबकी सहमति से संविधान बना. राष्ट्र पिता द्वारा किए गए नामकरण को सभी को स्वीकार करना चाहिए...जो (बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री) लोग बोल रहे हैं क्या उनका उस समय जन्म हुआ था? हम सब राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को मानते हैं। हम उसी के आधार पर काम कर रहे हैं'': बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना

बयान पर सीएम नीतीश ने जताई हैरानी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें आश्चर्य होता है इस तरह के बयानों से. क्योंकि देश का नया नामकरण करने के लिए संविधान के मुताबिक देश के अन्य राज्यों में भी बहुमत से पास होना चाहिए, लेकिन ऐसा संभव नहीं है. केंद्र में बैठे लोग चाहेंगे भी तो नहीं हो पाएगा. जो नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सुझाया वही नामकरण सभी को स्वीकार करना चाहिए.

बागेश्वर बाबा ने हिन्दू राष्ट्र पर क्या कहा? : बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर ने हनुमत कथा के दौरान हिन्दू राष्ट्र के संकल्प को दोहराया और उन्होंने कथा सुनने आए लोगों से कहा कि वो बिहार के 5 करोड़ लोग अपने-अपने घरों के बाहर धर्म ध्वजा और माथे पर तिलक जिस दिन लगाएंगे उसी दिन ये देश हिन्दू राष्ट्र की ओर अग्रसर हो जाएगा.

सिर्फ हिन्दू की बात करना गलत: बागेश्वर बाबा के हिन्दू राष्ट्र के बयान पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा था कि यहां पर सभी धर्मों के लोग रहते हैं. इसलिए सिर्फ हिन्दू की बाद करना ठीक नहीं है. यही बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान में भी कही. उन्होंने कहा कि भारत में 7 धर्मों के मानने वाले लोग रहते हैं. सिर्फ हिन्दू की बात करना ठीक नहीं.

17 मई को बाबा के दरबार का आखिरी दिन: बता दें कि बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पटना के तरेत पाली में हनुमत कथा का वाचन कर रहे हैं. 17 मई को उनके कार्यक्रम का आखिरी दिन है. पिछले 5 दिनों से लाखों की संख्या में लोग तरेत पाली मठ पहुंचकर कथा सुनने पहुंच रहे हैं.

Last Updated : May 16, 2023, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details