दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 81 सेंटर्स पर शुरू होगा वैक्सीनेशन, मिले 2.74 लाख डोज

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 16 जनवरी से दिल्ली के 81 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी. सप्ताह में चार दिन वैक्सीन लगेगी, दिल्ली को अब तक वैक्सीन के 2 लाख 74 हजार डोज मिले हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By

Published : Jan 14, 2021, 2:20 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल हुए. समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी की जा चुकी है.

बढ़ाकर एक हजार किए जाएंगे सेंटर्स
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 16 जनवरी से दिल्ली के 81 सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी. एक दिन में एक जगह पर 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआत में 81 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन शुरू कर रहे हैं, जिसे बढ़ाकर 175 करेंगे और फिर आगामी दिनों में सेंटर्स की संख्या एक हजार कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

सप्ताह में चार दिन लगेगी वैक्सीन'
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सप्ताह में चार दिन ही वैक्सीन लगेगी. सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि एक दिन तो रविवार है और बाकी के दो दिन रेगुलर वैक्सीन लगती है, हम नहीं चाहते कि वैक्सीनेशन के कारण अन्य बीमारियों वाले लोग परेशान हों. सीएम ने बताया कि केंद्र से अब तक 2 लाख 74 हजार वैक्सीन का डोज मिला है.

एक आदमी को वैक्सीन का दो डोज'
सीएम ने बताया कि टूट फुट और वेस्टेज को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार 10 फीसदी एक्स्ट्रा डोज देती है और हमें सभी को वैक्सीन की दो डोज लगानी है. इसलिए, जितनी वैक्सीन हमें मिली है, वो लगभग 1 लाख 20 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए है. मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 2 लाख 40 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन के लिए रजिस्टर किया है.

ये भी पढे़ं:-दिल्ली सरकार सभी 2 करोड़ दिल्लीवासियों को निशुल्क मुहैया कराए वैक्सीन : कांग्रेस

'और डोज मिलने की उम्मीद'
चूंकि इतना वैक्सीन डोज वैक्सीन के लिए रजिस्टर किए हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए सीएम केजरीवाल ने उम्मीद जताई है कि अगले कुछ दिन में केंद्र सरकार से और वैक्सीन डोज मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते एक साल से कोरोना के कारण सब लोग तकलीफ में हैं. लेकिन अब वैक्सीन आ जाने से उम्मीद है कि कोरोना से मुक्ति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details