पुडुचेरी : मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शेल इंटरनेशनल, कैटरपिलर, नासकॉम, केआईसीएल, एक्सपेडिट्स, टेकवेज जर्मनी और एएमपीईएक्स सहित अन्य कंपनियों के सीईओ ने इसमें हिस्सा लिया. औद्योगिक जोन की स्थापना से हजारों युवाओं के लिए रोजगार पैदा होगा और प्रदेश को राजस्व मिलेगा.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : विधानसभा में स्पीकर से बदसलूकी, बीजेपी के 12 विधायक निलंबित