दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम बोम्मई ने किया 161 फीट ऊंची अंजनेय की प्रतिमा का अनावरण - मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रतिमा का अनावरण कियाट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कुनिगल तालुक में पंचमुखी अंजनेय की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि आने वाला समय प्रदेश के लिए अच्छा होगा.

CM Bommai unveils 161-feet-tall Anjaneya statue
सीएम बोम्मई ने किया 161 फीट ऊंची अंजनेय प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Apr 11, 2022, 11:14 AM IST

तुमकुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कुनिगल तालुक के बिदानगेरे में 161 फुट ऊंची पंचमुखी अंजनेय की प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा बिदानगेरे बसवेश्वर मठ द्वारा स्थापित की गई है. अनावरण के बाद सीएम ने कहा कि आने वाला समय प्रदेश के लिए अच्छा होगा.

रामनवमी के शुभ अवसर पर क्षेत्र में कई पवित्र कार्य किए जा रहे हैं. बोम्मई ने कहा कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में भारी विकास देखने को मिलेगा. बोम्मई ने कहा, 'पंचमुखी अंजनेय हनुमानजी का एक विशेष रूप है जिसका रामायण में उल्लेख है. हनुमानजी ने विश्व कल्याण के लिए यह रूप धारण किया. मूर्तिकारों ने अद्भुत काम किया है.' इस अनावरण के मौके पर नंजवधूता स्वामीजी, हरिहर वीरशैव पंचमासली पीठ के वचनानंद स्वामीजी और अन्य लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- आज की प्रेरणा : जो लोग अपने मन को परमात्मा में एकाग्र करते हैं वे परम सिद्ध माने जाते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details