चेन्नई :तमिलनाडु में चेन्नई हवाईअड्डे पर गुरुवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक सिपाही ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मृत सिपाही की पहचान राजस्थान के यशपाल (26) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घटना अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान वाले क्षेत्र के एक विश्रामगृह में हुई, यशपाल ने कमरा बंद करके अपनी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली.
चेन्नई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या - गोली मारकर आत्महत्या
चेन्नई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृत सिपाही की पहचान राजस्थान के यशपाल (26) के रूप में हुई है.
चेनई में सीएसआईएफ जवान ने की आत्महत्या
उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर अधिकारी व अन्य तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि काम के बोझ से तंग आकर सिपाही ने यह कदम उठाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े-बीमारी से परेशान डॉक्टर की पत्नी ने खुद को मारी गोली, कहा- अब नहीं हो पाऊंगी ठीक