दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CISCE बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं स्थगित की

भारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (CISCE) ने शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में आयोजित होने वाली पहले सेमेस्टर के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा टाल दी है. बता दें कि पहले सेमेस्टर के तहत परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होनी थी.

By

Published : Oct 20, 2021, 2:32 AM IST

CISCE बोर्ड
CISCE बोर्ड

नई दिल्ली : भारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) की ओर से मंगलवार को कहा गया कि नियंत्रण से बाहर वाले कारणों के चलते कक्षा 10 और 12 के पहले टर्म की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी आराथून ने एक आदेश में कहा कि सीआईएससीई ने 2021-22 के लिए कक्षा 10 और 12 के पहले टर्म की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. यह कुछ ऐसे कारणों से किया गया जी हमारे नियंत्रण में नहीं थे. सभी हितधारकों को भविष्य में संशोधित परीक्षा तिथि की सूचना दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच होगी

कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 15 नवंबर से होने वाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details