सांगली:सांगली सीआईडी की पुलिस उपाधीक्षक आरिफा मुल्ला थाईलैंड के फुकेत में आयोजित ग्लैमन मिसेज इंडिया प्रतियोगिता की विजेता बनी हैं. उन्हें इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व की उपविजेता भी बनी हैं. फुकेत, थाईलैंड में मिस इंडिया और मिसेज इंडिया पेजेंट के लिए पुणे में ऑडिशन आयोजित किए गये थे. इस प्रतियोगिता में भारत से फाइनल राउंड के लिए 42 प्रतियोगियों को फुकेत बुलाया गया था. प्रतियोगिता 16 से 20 सितंबर के बीच संपन्न हुई है.
पुलिस उपाधीक्षक ने थाईलैंड में ग्लैमन मिसेज इंडिया अवार्ड जीता
सांगली सीआईडी की पुलिस उपाधीक्षक आरिफा मुल्ला थाईलैंड के फुकेत में आयोजित ग्लैमन मिसेज इंडिया प्रतियोगिता की विजेता बनी हैं.
पुलिस उपाधीक्षक ने थाईलैंड में ग्लैमन मिसेज इंडिया अवार्ड जीता
पढ़ें: पंजाब के राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आदेश वापस लिया
सांगली सीआईडी क्राइम डिवीजन की पुलिस उपाधीक्षक आरिफा मुल्ला पहले पुणे में और फिर थाईलैंड में प्रतियोगिता जीत गईं. प्रतियोगिता का आयोजन मिडिल ईस्ट की कंपनी ग्लैमन ने किया था.