नई दिल्ली :भारत में चीनी घुसपैठ के मसले पर कांग्रेस ने केंद्रे सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Congress leader Abhishek Manu Singhvi) ने कहा कि यह देश के साथ एक बड़ा धोखा है और इस अहम मुद्दे पर रक्षा मंत्री,गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की रहस्यमई चुप्पी (The mysterious silence of the Prime Minister) हैरान करने वाली है.
दरसल चीन द्वारा जनवरी महीने में अरुणाचल प्रदेश में 100 घरों के गांव के निर्माण के बाद अब चीन ने एक बार फिर भारत चीन सीमा के निकट 60 घरों का एक गांव बनाया है. सैटेलाईट तस्वीरों का हवाला देते हुए यह दावा किया जा रहा है कि चीन ने जो गांव बसाया है वह भारतीय जमीन पर है.
ताजा तस्वीरों के बारे में जानकारी देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह गांव 6-7 किलोमिटर भारत के अन्दर है जो भारत के नक्शे के जद में आता है. जनवरी महीने में जिस गांव की तस्वीरें सामने आई थी उस स्थान से यह नई जगह करीब 90 किलोमिटर की दूरी पर है.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि इस मुद्दे पर सरकार देश को गुमराह कर रही है. रक्षा मंत्री कहते हैं कि एक इंच जमीन भी भारत का कोई कब्जा नहीं कर सकता लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है. जो सैटेलाईट तस्वीरें सामने आई (satellite photos surfaced) हैं वह 2 स्वतंत्र एजेन्सियों द्वारा जारी की गई हैं, जिसे पेंटागन ने भी प्रमाणित किया है.
विदेश मंत्रालय ने भी इससे इनकार नहीं किया है और जनवरी में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (foreign ministry spokesperson) ने इस पर बयान भी जारी किया था. सितंबर-अक्टूबर में बनाया गया गांव पिछले कस्बे से 93 किलोमीटर दूर है और यह 7 किलोमीटर तक भारत के क्षेत्र में है. ये वह क्षेत्र है जिसे भारत ने हमेशा अपना कहा है. उस जमीन पर हमारा दावा रहा है.