दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत के साथ संबंधों का जश्न नहीं मनाएगा चीन, स्पेशल डाक टिकट की लॉन्चिंग हुई रद्द

चीन के राज्य मीडिया ने अपनी वेबसाइट में कहा कि वहां के शीर्ष डाक ब्यूरो ने भारत के साथ संयुक्त रूप से स्मारक टिकटों को लॉन्च करने की अपनी योजना को रद्द करने का फैसला किया है.

भारत के साथ संबंधों का जश्न नहीं मनाएगा चीन
भारत के साथ संबंधों का जश्न नहीं मनाएगा चीन

By

Published : Dec 9, 2020, 9:17 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 9:32 AM IST

नई दिल्ली :सीमा पर चल रहे तनाव के बीच चीन ने भारत के साथ स्मारक डाक टिकट के संयुक्त लॉन्च को रद्द कर दिया है. बता दें कि भारत-चीन के राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर चीन ने यह कदम उठाया है.

चीन के राज्य मीडिया ने अपनी वेबसाइट में कहा कि वहां के शीर्ष डाक ब्यूरो ने भारत के साथ संयुक्त रूप से स्मारक टिकटों को लॉन्च करने की अपनी योजना को रद्द करने का फैसला किया है.

बता दें कि एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी ने बताया था कि पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध और अधिक घटाने के लिए चीन और भारत काम कर रहे हैं तथा दोनों देश अगले दौर की वार्ताओं के लिए विशेष इंतजाम करने को लेकर परामर्श करेंगे.

वहीं दूसरी तरफ चीन और भारत की थल सेनाओं ने मई की शुरूआत में उपजे सीमा गतिरोध का हल करने के लिए छह नवंबर को कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बैठक की थी.

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय थल सेना के करीब 50,000 सैनिक पूर्वी लद्दाख में विभिन्न बफीर्ली चोटियों पर तैनात हैं. वहीं, सीमा पर गतिरोध को दूर करने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता का अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। चीन ने भी समान संख्या में सैनिक तैनात कर रखे हैं.

Last Updated : Dec 9, 2020, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details