भद्रक :ओडिशा के भद्रक जिले में एक जर्जर सड़क की मरम्मत का काम कुछ बच्चे अपने हाथों से कर रहे हैं. वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि पांच-छह साल के ये बच्चे सड़क की मरम्मत कर रहे हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि ये बच्चे स्वेच्छा से रोड बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई का पता लगना अभी बाकी है. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हलचल मच गई है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
स्थानीय प्रखंड विकास अधिकारी (BDO) मनोज बेहरा ने कहा कि भद्रक के बाघमारा गांव के बच्चे स्वेच्छा से आसपास से पत्थर, ईंटें इकट्ठा कर सड़कों की मरम्मत कर रहे हैं. हमें जानकारी को सत्यापित करना होगा और अगर यह सच निकला तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.