रायपुर: गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत साहू बाड़ा के रहने वाले 6 वर्षीय मयंक साहू की सोमवार को कुएं में डूबने से मौत हो गई. घर के पास ही एक कुआं है. जो पूरी तरह से खुला है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गंज पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम लगभग 4 बजे मयंक साहू ट्यूशन पढ़ने के लिए गया हुआ था. ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर को यह बोलकर निकला था, कि मैं अपने घर जा रहा हूं. जिसके बाद मासूम अपने घर नहीं लौटा. परिजनों ने आसपास के इलाकों में तलाश करने के बाद इसकी सूचना गंज थाने को दी थी.लेकिन मयंक का शव घर के पास बने कुएं में मिला. जिसके बाद गंज पुलिस ने मर्ग कायम कर 6 वर्षीय मासूम का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
खुला कुआं बना जानलेवा :गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि "राजधानी के गंज थाना अंतर्गत फाफाडीह एक्सप्रेस वे रोड पर दीक्षा किराना स्टोर के पास साहू बाड़ा है. जहां रहने वाले 6 वर्ष के मासूम मयंक साहू के कुएं में डूबने से मौत हो गई. मयंक साहू का शव मिलने के बाद परिवार में गम का माहौल है. घर के पास एक कुआं है, जो पूरी तरह से खुला हुआ है. उसमें सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी इंतजाम नहीं है. ऐसे में आने वाले समय में कोई भी हादसा या दुर्घटना कभी भी हो सकती है."
Raipur latest news: रायपुर में बच्चे की कुएं में डूबकर मौत, बच्चा था लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई थी दर्ज - फाफाडीह एक्सप्रेस वे
रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में एक छह साल का मासूम खुले कुएं में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मयंक अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था. लेकिन वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. लेकिन मयंक का शव पास के ही खुले कुएं में मिला. Raipur crime news
ये भी पढ़ें-महिला ने मुंडन करवाकर भूपेश सरकार के खिलाफ जताया विरोध
गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई थी दर्ज :मासूम के परिजनों ने बताया कि "6 वर्ष का मासूम मयंक साहू शाम को अपने घर से ट्यूशन जाने के लिए निकला हुआ था. जिसके बाद ट्यूशन क्लास से घर से चाय बिस्किट खाकर वापस आने की बात अपने टीचर से की. लेकिन वह ना तो ट्यूशन क्लास पहुंचा और ना ही अपने घर पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाके में 6 वर्षीय मयंक को ढूंढा. मयंक उन्हें कहीं नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गंज थाने को दी. मंगलवार की सुबह गंज पुलिस को स्थानीय लोगों ने कुएं में मयंक साहू के गिरने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया. 6 वर्षीय मासूम के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है."