छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर बीजेपी (BJP) के जिलाध्यक्ष ने राम मंदिर रूपी केक और उसमें बने हनुमान जी की तस्वीर काटने का आरोप लगाया है. (Chhindwara Kamal Nath Ram Mandir Cake) भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि, शुरू से कमलनाथ और कांग्रेस राम मंदिर का विरोध करते आए हैं. अब उन्होंने राम मंदिर रूपी केक काटकर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया है.
शिकारपुर में थाा प्रोग्राम:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है. वे 4 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे थे. इस दौरान मंगलवार शाम को शिकारपुर स्थित बंगले पर उनके कुछ समर्थकों ने उनका जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर जो केक काटा गया वह राम मंदिर के आकार का था. उसमें हनुमान जी की प्रतिमा भी बनी हुई थी. भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस पर प्रेसवार्ता कर जन भावनाओं के आहत होने का आरोप लगाया है.