सूरजपुर:छत्तीसगढ़ के सूरजपुर कलेक्टर की युवक के साथ बदसलूकी के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ा कदम उठाया है. कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.
सीएम बघेल ने ट्विटर के जरिए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा शनिवार को पुलिस बल के साथ लॉकडाउन का जायजा लेने निकले थे. जहां रास्ते में एक लड़का कहीं जाते दिखा. जिसके बाद कलेक्टर साहब ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के दौरान कलेक्टर अपनी गाड़ी में बैठ रहे. पूछताछ के बाद युवक जाने लगा. इसी बीच कलेक्टर गाड़ी से बाहर निकले और युवक का मोबाइल मांगा फिर उसे जमीन पर पटक दिया. युवक कुछ समझ पाता इससे पहले कलेक्टर ने युवक को एक थप्पड़ लगा दिया. खुद तो युवक को थप्पड़ लगाया ही, पास में खड़े सुरक्षा बल के जवानों को भी युवक पर डंडे बरसाने के आदेश दे दिए. कलेक्टर के आदेश सुनते ही जवान भी युवक पर डंडे बरसाने लगे.
युवक की किसी ने नहीं सुनी
इस बीच युवक चिल्लाकर बोलते रहा कि वो टेस्ट कराने और दवा लेने के लिए बाहर निकला है . युवक ने एक पर्ची भी निकाल कर दिखाया, लेकिन कलेक्टर के आदेश और पावर के नशे में चूर जवानों पर्ची देखने की जहमत तक नहीं उठाई. इतना ही नहीं कलेक्टर ने युवक पर FIR के भी आदेश दे दिए.
पढ़ेंःसरकार के सात साल : नहीं होंगे कार्यक्रम, अनाथ बच्चों के लिए शुरू हो सकती है योजना