दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिलासपुर में इनाम का लालच देकर महिला से ठगी, पति के मोबाइल पर भेजा पत्नी का न्यूड वीडियो - सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से ठगी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर और ऑनलाइन ठगी का हैरान करने (Cheating from woman by luring reward in Bilaspur) वाला मामला सामने आया है. ठगों ने डर्टी गेम में महिला को फंसा लिया. पहले महिला को इनाम जीतने का लालच दिया गया. उसके बाद उससे 9 लाख रुपये मंगाए गए. जब महिला ने अपने रकम को वापस देने की मांग की तो आरोपियों ने महिला का न्यूड वीडियो मंगाया. आरोपियों की बदमाशी यहीं नहीं रुकी उन्होंने महिला का यह वीडियो उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस (bilaspur crime news) में शिकायत दर्ज कराई है.

bilaspur crime news
बिलासपुर में इनाम का लालच देकर महिला से ठगी

By

Published : May 16, 2022, 10:54 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ केबिलासपुर में ठगी का सबसे खौफनाक मामला सामने आया है. इस केस में आरोपियों ने महिला को पहले इनाम जीतने का झांसा दिया. फिर उससे 9 लाख रुपये अपने अकाउंट में जमा करा लिए. उसके बाद पैसे वापस करने के नाम पर महिला से उसका न्यूड वीडियो मंगाया. रकम नहीं देने के सूरत में आरोपियों ने महिला का न्यूड वीडियो उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया. इस मामले ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में साइबर और ऑनलाइन ठगों की बढ़ती मनमानी (bilaspur crime news) को उजागर किया है.

सरकंडा थाना क्षेत्र का है मामला: सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को 25 लाख रुपए जितने का लालच देकर उससे 9 लाख रुपए की ठगी की गई. महिला से और रुपए की मांग की गई और जब महिला ने रुपए नहीं दिए तो उसके अंतरंग वीडियो उसके पति के मोबाइल में भेजकर पति से भी 5 लाख रुपए मांगे गए. मामले में पति ने सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इस तरह ठगों के बीच उलझी महिला: बिलासपुर के सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसके मोबाइल पर इनाम जीतने का मैसेज आया था. महिला ने मैसेज में बताए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया. महिला को ठगों ने बताया कि वो 25 लाख रुपए इनाम में जीती है. इसे पाने के लिए कुछ औपचारिकता को उन्होंने पूरा करने के लिए कहा. महिला से ठगों ने थोड़ा थोड़ा कर 9 लाख रुपए जमा करा लिए. फिर जब महिला ने रुपए वापस करने को कहा तो आरोपियों ने बदले में उसका न्यूड वीडियो मांगा. मजबूरी में महिला ने वीडियो भेजा तो ठगों ने और 5 लाख रुपए और मांगे. जब महिला से रुपए नहीं मिले तो वह वीडियो उसके पति के नंबर पर आरोपियों ने भेज दिया.

बिलासपुर में ठगी करने वाला बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार, 3 और की हो रही तलाश

ऐसे हुई घटना:सरकंडा थाना क्षेत्र की एक घरेलू महिला के मोबाइल में 23 अप्रैल को अनजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने उन्हें 25 लाख रुपए लॉटरी लगने का झांसा दिया. महिला रुपए पाने के लालच में आ गई. इस दौरान उससे 25 लाख रुपए पाने के लिए प्रोसेस फीस, टैक्स सहित कई अलग-अलग तरह के फॉर्मेलिटी के नाम पर रुपए जमा कराए गए. महिला ने अपने और पति के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया. उसने करीब 9 लाख रुपए ठगों के अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी उन्हें लॉटरी की रकम नहीं मिली. महिला ने यह बात अपने पति को भी नहीं बताई थी. महिला ने अपने पति से कुछ पैसे झूठ बोलकर जमा करा लिए तो कुछ खुद ही उनके एकाउंट से जमा किए.

ठगी का एहसास होने पर महिला ने दोबारा पैसे नहीं भेजे:सायबर ठगों के बार बार फोन आने और पैसों की मांग करने से महिला को शक हुआ कि उसे लॉटरी के नाम पर ठगा गया है. महिला रुपए मांगने वालों को रुपए देने से इनकार कर दी. तब ठगों ने उससे ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया. महिला को जब भी फोन आता तो वह रुपए देने से इनकार कर देती. महिला को उसका पैसा वापस देने की बात कही गई. महिला को बोला गया अगली बार आपको हमारे अधिकारियों का फोन आएगा तब वो उनका पैसा दे देंगे

बिलासपुर: लकी ड्रॉ का झांसा देकर नगर सैनिक से 65 लाख की ऑनलाइन ठगी

रुपये वापस करने के एवज में महिला का न्यूड वीडियो मंगाया:सायबर ठगों ने महिला को एक बार फिर झांसा दिया कि उसके सारे पैसे वापस कर दिए जाएंगे यदि वह अपना न्यूड वीडियो उन्हें भेजेगी. महिला पैसा वापस पाने की लालच में आ गई और अपना न्यूड वीडियो साइबर ठगों को भेज दी. इसके बाद महिला को फिर ब्लैकमेल किया जाता रहा कि वह अपना न्यूड वीडियो वापस चाहती है तो उन्हें और पैसे दे. महिला ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो ठगों ने महिला के पति के मोबाइल में महिला का न्यूड वीडियो भेज दिया.पति से पांच लाख रुपए की मांग की गई. रुपए नहीं देने पर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी गई. इस केस में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details