दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: श्रीनगर पुलिस ने मौसम की बेरुखी के कारण चारधाम यात्रियों को रोका, अनाउंसमेंट कर की अपील - उत्तराखंड में मौसम

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख हैं. पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है, जिस कारण चारधाम यात्रियों को आगे की यात्रा को रोकना पड़ रहा है. जिससे उन्हें खराब मौसम के कारण परेशानियों का सामना ना करना पड़े. वहीं केदारनाथ और बदरीनाथ में खराब मौसम के कारण श्रीनगर पुलिस ने एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रियों को रोका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 7:38 AM IST

मौसम की बेरुखी के कारण चारधाम यात्रियों को रोका

श्रीनगर (उत्तराखंड): जैसे-जैसे चारधाम यात्रा आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं का जन सैलाब बदरीनाथ,केदारनाथ,गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंच रहा है. लेकिन इन सब के बावजूद खराब मौसम के चलते पुलिस यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दे रही है. बीते देर रात भारी बारिश के चलते पुलिस ने यात्रियों को देवप्रयाग,श्रीनगर,कीर्तिनगर से आगे ना जाने की अपील की.जिसके बाद काफी संख्या में श्रद्धालु श्रीनगर, देवप्रयाग और कीर्तिनगर में रुके हैं.

गौर हो कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. यात्रा में देश-विदेश से काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लेकिन पल-पल बदल रहा मौसम यात्रा में अड़चन पैदा कर रहा है. वहीं श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि श्रद्धालुओं को बारिश और बर्फबारी के बारे में जानकारी दी जा रही है. कहा कि जैसे ही मौसम साफ होगा, सभी श्रद्धालुओं को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया जाएगा. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों से दो-चार ना होना पड़े. जो यात्री उनसे होटलों और धर्मशालाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं, उन्हें सभी चीजों की जानकारी दी जा रही है.
पढ़ें-चारधाम दर्शन के लिए उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, गौरीकुंड में बने जाम जैसे हालात, बदरी-केदार पहुंच इतने श्रद्धालु

उन्होंने बताया कि किसी श्रद्धालुओं को रोक कर उन्हें परेशान करना पुलिस का उद्देश्य नहीं है. पुलिस का उद्देश्य सुरक्षित यात्रा को सुचारु रखना है. कहा कि श्रीनगर में ठहरने के पुख्ता इंतजाम हैं, यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. यात्रियों से मौसम साफ होने पर अपनी यात्रा जारी रखने की अपील की जा रही है. कहा कि केदारनाथ और बदरीनाथ में खराब मौसम के कारण श्रीनगर पुलिस ने एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रियों को रोका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details