नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को संसदीय समितियों के अध्यक्ष चुनने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में तीसरा सबसे बड़ा दल होने के बावजूद उनका एक भी सांसद ऐसी समितियों की अगुवाई नहीं कर रहा है.
टीएमसी ने संसदीय समिति की अध्यक्षता न दिए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की -
संसदीय कमेटी की अध्यक्षता में टीएमसी को जगह नहीं दिए जाने को लेकर डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार पर निशाना साधा है. ब्रायन ने कहा कि 56 संसदीय कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा की गई, लेकिन टीएमसी पार्टी से किसी को भी इसकी अध्यक्षता करने का मौका नहीं दिया गया. Chairpersons for Parliament Committees announced but TMC got
उन्होंने ट्वीट किया, 'संसदीय समितियों के लिए 56 नए अध्यक्षों की घोषणा की गयी। भाजपा इसका मजाक बना रही है. कुछ दलों (जिसमें नरम रुख वाले कुछ सहयोगी शामिल हैं) के कुछेक सांसद अध्यक्ष बने हैं. संसद में तीसरे सबसे बड़े दल, दूसरे सबसे बड़े विपक्षी दल टीएमसी को कुछ नहीं मिला.' उन्होंने ट्विटर पर अध्यक्षों की पूरी सूची भी साझा की.
लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सचिवालयों द्वारा अधिसूचित संसदीय समितियों के पुनर्गठन में पिछले महीने कई समितियों के अध्यक्ष बदले गए. कांग्रेस से गृह मामलों पर संसदीय समिति की अध्यक्षता हाथ से जाने के साथ सभी अहम संसदीय समितियों - विदेश मामलों, रक्षा और वित्त पर समितियों की अध्यक्षता अब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास है.