दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 122.69 लाख मकानों को मंजूरी: सरकार

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 122.69 लाख मकानों को स्वीकृति दी जा चुकी है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 61 लाख से अधिक मकानों का निर्माण कार्य पूरा कर उन्हें लाभार्थियों को सौंप दिया गया है.

pmay centre states housing for all
पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 122.69 लाख मकानों को मंजूरी

By

Published : Jun 25, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Jun 25, 2022, 10:50 AM IST

नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 122.69 लाख मकानों को स्वीकृति दी जा चुकी है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 61 लाख से अधिक मकानों का निर्माण कार्य पूरा कर उन्हें लाभार्थियों को सौंप दिया गया है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 'सभी के लिए आवास' के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में निर्माण कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया.

पढ़ें: पीएम की 'महत्वाकांक्षी' आवास योजना होगी खत्म, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी योजना (पीएमएवाई-यू) 25 जून, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी. मंत्रालय के अनुसार, इस योजना की सातवीं वर्षगांठ के मौके पर एक समारोह में पीएमएवाई-यू मिशन के तहत लागू महत्वपूर्ण पहलों पर प्रकाश डाला गया, जो दुनिया के सबसे बड़े शहरी आवास कार्यक्रमों में से एक है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, भारत के शहरी परिदृश्य को बदलने के लिए विभिन्न तकनीकी और सुधारात्मक उपाय किए गए हैं.

Last Updated : Jun 25, 2022, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details