चंडीगढ़ : नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे पंजाब के किसान संगठनों ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने 14 अक्टूबर को बातचीत के लिए एक बार फिर उन्हें आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि निमंत्रण स्वीकार करने पर निर्णय 13 अक्टूबर को जालंधर में एक बैठक में लिया जाएगा.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के पंजाब इकाई के प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि पार्टी का पंजाब कैडर जंतर मंतर पर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पंजाब और हरियाणा में आंदोलन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता के साथ विरोध प्रदर्शन करेगा.
किसान संगठनों ने पिछले सप्ताह केंद्रीय कृषि विभाग द्वारा 8 अक्टूबर को आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था. इन संगठनों ने कृषि कानूनों के खिलाफ अपने प्रदर्शन के तहत पंजाब में रेल यातायात को बाधित किया है, जिससे ताप विद्युत संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है.
भारतीय किसान यूनियन (दकौंदा) के महासचिव जगमोहन सिंह ने कहा कि हमें 14 अक्टूबर को एक बैठक का निमंत्रण मिला है. यह निमंत्रण कृषि सचिव की ओर से आया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार किसानों से बात करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि जालंधर में 13 अक्टूबर को होने वाली बैठक में सभी किसान संगठन तय करेंगे कि वार्ता के लिए दिल्ली जाना है या नहीं. पंजाब में किसानों की मांग है कि इन तीनों कानूनों को निरस्त किया जाए.
प्रदर्शनकारी नए कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इनके खिलाफ 24 सितंबर से राज्य के विभिन्न स्थानों पर रेलवे पटरियों पर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं.