कोटा :बिल्डिंग से कूदकर जान देने वाली छात्रा के मामले में सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage of Girl student suicide case) सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि पिता समेत अन्य लोग छात्रा को रोकने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन उसने छलांग लगा दी. हेवन्स रेजिडेंसी के मैनेजर फूलचंद धाकड़ ने बताया कि सर्वेश यादव रिसेप्शन पर ही बेटी शिखा के नीचे आने का इंतजार कर रहे थे. तभी किसी ने कहा कि एक लड़की बिल्डिंग से कूदने की कोशिश कर रही है.
ऐसे में वह भी बाहर निकल आए तो देखा की वह छात्रा शिखा ही थी. फूलचंद ने बताया कि उनके दूसरे मैनेजर बृजमोहन, हॉस्टल वार्डन किरण और गार्ड भी बाहर आकर उसे बिल्डिंग से न कूदने के लिए आवाज देने लगे. एक दो लोग ऊपर की तरफ उसे पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन शिखा ने किसी की भी बात नहीं सुनी. पिता के सामने ही उसने ऊपर से छलांग लगा दी. वहां मौजूद उसके पिता सर्वेश और हॉस्टल वार्डन किरण सहित अन्य लोगों ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. जमीन पर गिरते ही शिखा की मौत हो गई.
सहेलियों से की थी बात, 12 बजे थी वापसी की ट्रेन