दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBSE Exam : 10वीं, 12वीं के प्राइवेट व रेगुलर छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी

सीबीएसई ने कंपार्टमेंट और प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी. 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों की परीक्षा 25 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.

cbse
cbse

By

Published : Aug 10, 2021, 9:53 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 10वीं और 12वीं क्लास में कंपार्टमेंट और प्राइवेट छात्रों की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. CBSE के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक-10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों की परीक्षा 25 अगस्त से आयोजित की जाएगी.

सीबीएसई के द्वारा कंपार्टमेंट और प्राइवेट छात्रों के परीक्षा के लिए जारी की गई डेट शीट के मुताबिक, 12वीं क्लास की परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें छात्रों की पहली परीक्षा इंग्लिश विषय की होगी. बता दें कि छात्रों की 19 विषय में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें इंग्लिश कोर, बिजनेस स्टडीज, पॉलिटिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, अकाउंट्स, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, केमिस्ट्री, साइकोलॉजी, बायोलॉजी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज न्यू, कंप्यूटर साइंस न्यू, फिजिक्स, जियोग्राफी, मैथ्स, हिस्ट्री और होम साइंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

पढ़ेंःस्कूल के भरोसे छोड़ देते तो नहीं दे पाते रिजल्ट : CBSE IT निदेशक

वहीं दसवीं क्लास की परीक्षा भी 25 अगस्त से शुरू होगी. 10वीं क्लास में छात्रों की परीक्षा 10 विषय में आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों की पहली परीक्षा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की होगी. बता दें कि दसवीं क्लास के छात्रों की इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, सोशल साइंस, हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, होम साइंस, साइंस थ्योरी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, मैथ्स स्टैंडर्ड, मैथ्स बेसिक की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1:30 बजे खत्म होगी. छात्रों को उत्तर पुस्तिका 10 बजे दी जाएगी. छात्र 10:30 बजे से उत्तर लिखना शुरू कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा जारी किए गए दिशा-निर्देश में कहा गया है कि छात्रों को कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. वहीं अधिक जानकारी के लिए छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

पढ़ेंःCBSE 10th रिजल्ट: परीक्षा नियंत्रक बोले, जल्द जारी होगा बचे छात्रों का परिणाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details