दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने जारी किया समन - प्रवर्तन निदेशालय मनीष सिसोदिया मामला

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने समन जारी किया है. सीबीआई ने कल सुबह 11 बजे मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है.

CBI summons Manish Sisodia
मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने जारी किया समन

By

Published : Oct 16, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 12:47 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने समन जारी किया है. आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'सीबीआई ने कल 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय बुलाया है. वहां जाएंगे और पूरा सहयोग देंगे.' सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई रेड कराई. कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाश, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है. मैं जाउंगा और पूरा सहयोग करूंगा.'

एक्साइज पॉलिसी मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप है कि जब आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किए तो इस दौरान मनीष सिसोदिया द्वारा कुल प्राइवेट वेंडर्स को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया. आरोप है कि उन्होंने लाइसेंस फीस माफ फायदा पहुंचाया. दिल्ली के शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में पहली गिरफ्तारी की थी.

ईडी ने मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. सीबीआई द्वारा दर्ज इस मामले में मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है. बाकी आरोपियों के नाम नीचे आ रहे हैं. ऐसे में तय है कि जांच के केंद्र में मनीष सिसोदिया ही रहने वाले हैं. इस मामले में जांच एजेंसी ने सिसोदिया के अलावा 14 और लोगों को आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़ें- former Punjab minister arrested : रिश्वत मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री गिरफ्तार

बता दें कि गत 20 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी में हुए बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच उपराज्यपाल द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. करीब 14 घंटे तक सीबीआई ने छानबीन की थी. इसे लेकर सियासी माहौल गरमाया गया था. सीबीआई कार्रवाई के बाद सिसोदिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि सीबीआई की टीम मेरे आधिकारिक आवास पर आई थी. उन्होंने पूरे घर कि तलाशी ली थी. सीबीआई के द्वारा मेरा पर्सनल कंप्यूटर और मोबाइल फोन सीज कर दिया गया और कुछ फाइलों को साथ वह अपने साथ लेकर गयी.

Last Updated : Oct 16, 2022, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details