दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूनियन बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने मारा छापा

यूनियन बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की. मामले में सूरत मंडी विभाग सहकारी कृषि उद्योग मंडली लिमिटेड और उसके निदेशक मंडल पर कार्रवाई की गई है.

union bank fraud case
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 12, 2020, 3:46 PM IST

बेंगलुरु : सीबीआई ने बुधवार को कथित रूप से यूनियन बैंक धोखाधड़ी से संबंधित मामले में सहकारी समितियों के निदेशक मंडल के कई स्थानों पर छापेमारी की.

सीबीआई ने एक सहकारी समिति, सूरत मंडी विभाग सहकारी कृषि उद्योग मंडली लिमिटेड और उसके निदेशक मंडल पर 2013-15 की अवधि के दौरान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को कथित रूप से धोखा देने के लिए कार्रवाई की है. इस धोखे के कारण बैंक को 42.30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

अधिकारियों ने जयनगर, मलेश्वरम और बेंगलुरु शहर में अन्य जगहों पर छापेमारी की.

पढ़ें-तमिलनाडु : छापेमारी में मिला 1000 करोड़ का काला धन

जांच में सामने आया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तीन शाखाओं ने कुल 42.30 करोड़ रुपये के लोन का भुगतान किया था. यह लोन यूनियन ग्रीन कार्ड स्कीम के तहत 1728 किसानों के नाम पर दिया गया था, जिसका भुगतान सहकारी समिति के करेंट खाते में हुआ था और उसे किसानों में वितरित नहीं किया गया था.

सीबीआई के अधिकारियों ने मामला दर्ज कर शहर में कई जगहों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में लोन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं और मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details