बेंगलुरू : वर्तमान में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के नवनियुक्त निदेशक प्रवीण सूद ने बुधवार को कहा कि वह अपना नया कार्यभार मई 2025 में पूरा करने के बाद कर्नाटक लौट आएंगे. सूद मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से हैं. वह जल्द ही अपने उत्तराधिकारी को कर्नाटक पुलिस महानिदेशक का कार्यभार सौंप देंगे और डीजी एवं आईजीपी कर्नाटक के आधिकारिक (ट्विटर) हैंडल से स्वयं को अलग कर लेंगे. सूद ने कहा कि उन्होंने फरवरी 2020 में कार्यभार संभालने के बाद यह ट्विटर हैंडल शुरू किया था और और आधिकारिक मामलों पर सभी से जुड़े थे. उन्होंने ट्वीट किया, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 1.6 लाख से अधिक लोग इसके 'फॉलोअर' हैं."
उन्होंने ट्विटर हैंडल पर कर्नाटक पुलिस से संबंधित आधिकारिक मामलों पर अपने जवाब और प्रतिक्रियाएं देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. सूद ने कहा, "पिछले साढ़े तीन साल में पुलिस बल के प्रमुख के तौर पर और इसके अलावा बीते 37 साल के दौरान मेरे प्रति प्रेम और स्नेह दर्शाने के लिए आपका शुक्रिया. अपना अगला कार्यभार पूरा करने के बाद यानी मई 2025 में मैं कर्नाटक लौट आऊंगा. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद."