श्रीनगर:केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को श्रीनगर-जम्मू में नौ स्थानों पर तलाशी ली (searches at nine places) और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए. सीबीआई के बयान के अनुसार, जम्मू और श्रीनगर में दो पूर्व संभागीय आयुक्तों के परिसरों सहित कई स्थानों पर छापे मारे गए. श्रीनगर के तत्कालीन उपायुक्त, तत्कालीन सहायक आयुक्त और तत्कालीन तहसीलदार के खिलाफ एक मामले की जांच चल रही है.
बयान में कहा गया कि 'अब तक की सर्च के दौरान, स्वामित्व अधिकार प्रदान करने वाले दस्तावेज, श्रीनगर, जम्मू, नई दिल्ली में कई अचल संपत्तियों के बारे में पता चला है. 25 लाख रुपये से अधिक की सावधि जमा; 2 लाख रुपये की नकदी (लगभग), 6 बैंक लॉकर और कई बैंक खातों की जानकारी सामने आई है.