नई दिल्ली :पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों का सामना कर रहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने कहा है कि वह 2 नवबंर को लोकसभा आचार समिति के सामने सुनवाई के लिए पेश होंगी. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर दो पन्नों का पत्र पोस्ट किया है. उन्होंने मामले में व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी और शिकायतकर्ता वकील जय देहाद्राई से जिरह करने की भी अनुमति मांगी है.
टीएमसी लोकसभा सांसद ने बुधवार को आचार समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर को लिखे पत्र को सार्वजनिक किया. उन्होंने पत्र में कहा है कि चूंकि एथिक्स कमेटी ने मीडिया को मेरा समन जारी करना उचित समझा, इसलिए मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि मैं कल अपनी सुनवाई से पहले समिति को अपना पत्र जारी करूं. उन्होंने आरोप लगाया कि वकील देहाद्राई ने अपनी लिखित शिकायत में अपने आरोपों को साबित करने के लिए कोई दस्तावेजी सबूत नहीं दिया था और न ही अपनी मौखिक सुनवाई में कोई सबूत दे सके.