कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (BJP of West Bengal) नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के खिलाफ उनके पूर्व सिक्योरिटी गार्ड की विधवा ने शुक्रवार को कोंटाई थाने (Contai Police Station) में मामला दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के पति ने आत्महत्या कर ली थी, जिसका आरोप उन्होंने सुवेंदु अधिकारी पर लगाया है.
पढ़ें :सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक, भाजपा ने कांग्रेस पर मढ़ा आरोप
पूर्व सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी ने शिकायत की है कि उनके पति को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था.
बता दें कि सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम से भाजपा के विधायक हैं. उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) से पहले भाजपा ज्वाइन किया और नंदीग्राम (Nandigram) सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) को एक कड़े मुकाबले में हराया था.
भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल में विपक्ष का नेता (Opposition Leader) नियुक्त किया है.