झज्जर: नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रही 26 वर्षीय पश्चिम बंगाल की महिला एक्टिविस्ट की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. युवती के पिता की शिकायत पर बहादुरगढ़ पुलिस ने आंदोलन कर रहे कई आरोपी किसानों के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज किया है.
युवती के पिता ने चार किसान नेताओं पर आरोप लगाया है. युवती के पिता के बयानों के आधार पर कई धाराओं के तहत 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इनमें चार किसान नेता और दो आंदोलन से जुड़ी महिला वॉलंटियर शामिल हैं.
बता दें कि युवती की कोरोना संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई थी, लेकिन अब उसके पिता ने युवती के साथ दुष्कर्म होने का आरोप लगाया है. आरोपी किसान सोशल आर्मी से जुड़े हैं. आरोपियों की पहचान अनिल मालिक, अनूप सिंह, अंकुश सांगवान, जगदीश बराड़, कविता आर्य और योगिता सुहाग के रूप में हुई है.
दो किसान नेता समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज दो आप कार्यकर्ताओं पर भी आरोप
दुष्कर्म के अलावा अपहरण, ब्लैकमेलिंग, बंधक बनाने और धमकी देने की धारा भी शामिल की गई है. बताया जा रहा है कि इनमें से अनूप सिंह तो हिसार क्षेत्र से है. वो आम आदमी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता रहा है. इसकी पुष्टि आप के सांसद सुशील गुप्ता ने भी की है. वहीं अनिल मलिक दिल्ली में ही आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है, लेकिन इसके बारे में सुशील गुप्ता ने जानकारी होने से इनकार किया है. ये दोनों ही आंदोलन की शुरुआत से टीकरी बॉर्डर पर किसान सोशल आर्मी के बैनर तले सक्रिय थे.
जांच के लिए SIT का गठन
बताया ये भी जा रहा है कि युवती की मौत के समय से ही अनूप सिंह गायब था. कुछ दिन बाद रात में टीकरी बॉर्डर पर लगा उसका तंबू भी हटा दिया गया था. साथ ही आंदोलन के मंच से भी अनूप सिंह से संयुक्त मोर्चा ने पल्ला झाड़ लिया था. वहीं जानकारी ये भी मिली है कि शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख सदस्यों ने टीकरी बॉर्डर पर इसी सिलसिले में गुप्त बैठक की थी और इस मामले में मोर्चा की तरफ से ही एक जांच कमेटी बनाने की बात कही थी. वहीं बहादुरगढ़ शहर थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.
पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल की रहने वाली मृतक महिला एक्टिविस्ट 11 अप्रैल को टिकरी बॉर्डर पहुंची थी. उसके बाद वह महिला एक्टिविस्ट कोरोना से संक्रमित हो गई. बीमार होने के कुछ दिनों बाद 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से उसकी मौत हो गई. मौत से करीब चार दिन पहले महिला को बहादुरगढ़ के शिवम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
पढ़ेंःदिल्ली में बढ़ी सख्ती : केवल कोर्ट या घर पर होगी शादी, सीमित होगी मेहमानों की संख्या