मेरठः रायपुर में हुए कांग्रेस अधिवेशन के दौरान प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर अर्चना गौतम ने बदसलूकी और अभद्रता करने समेत धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. अर्चना के पिता द्वारा इस मामले में 20 फरवरी को तहरीर दी गई थी. जिस पर अब पुलिस ने प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ मंगलवार को परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
कांग्रेस नेता, बिगबॉस कंटेस्टेंट और मॉडल अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने संदीप सिंह पर मुकदमा कराने को 28 फरवरी को तहरीर दी थी. इसके बाद अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर संदीप सिंह पर 506, 509, 506 और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा किया है. अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, अपमानित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की थी.