अमरावती : आंध्र प्रदेश में एक उपभोक्ता को अपने घर का बिजली का बिल देखकर जोर का झटका लगा. झटका लगे भी क्यों ना, जब बिजली का बिल लाखों रुपये का (electricity bill in lakhs) हो. यह घटना पश्चिमी गोदावरी जिले (West Godavari District) की है.
जानकारी के मुताबिक, जीलुगुमिली जोन (Jeelugumilli Zone) के कामाय्यापलेम (Kamayyapalem) निवासी कनुरी लिंगाचारी के घर का बिल करीब छह लाख रुपये का आया है. पेशे से वह एक गरीब बढ़ई है.
पढ़ें :829 अरब का बिजली बिल देखकर उड़े होश, जानें क्या है सच्चाई...
कोरोना काल में काम नहीं होने की वजह से वैसे भी पेट पालना मुश्किल हो गया था. उसके घर के बिजली का बिल हर महीने दो हजार रुपये से कम आया करता था. लेकिन इस बार तो हद तब हो गई, जब जुलाई के अंत में बिजली का बिल 6,74,900 रुपये आया.
इलेक्ट्रिसिटी एई श्रीनिवास ने इस बारे में कहा कि बिजली बिल के मीटर में तकनीकी खराबी के कारण कनुरी के नाम पर लाखों रुपये का शुल्क बना है. इसलिए जल्द ही मीटर बदल दी जाएगी और नया मीटर लगा दिये जाने का उन्होंने वादा किया.