जामनगर : गुजरात के जामनगर में बीती रात एक तेज रफ्तार कार के गरबा कार्यक्रम से घर लौट रहे लोगों के एक समूह के बीच घुस जाने से एक महिला की मौत हो गई जबकि दस अन्य घायल हो गए (car hits pedestrians in jamnagar gujarat).
शहर के बी-डिवीजन थाने के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कल रात डेढ़ बजे जामनगर-लालपुर रोड पर यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई लेकिन वह उससे निकलकर वहां से भाग निकला.