दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mehbooba Mufti Can't step out of house: महबूबा बोलीं- राष्ट्रपति के श्रीनगर दौरे को लेकर घर से निकलना हुआ मुश्किल - महबूबा मुफ्ती श्रीनगर राष्ट्रपति दौरा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से दो दिवसीय श्रीनगर पर हैं. इसे लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस बीच महबूबा मुफ्ती ने आरोप (Mehbooba Mufti Mehbooba slams JK administration) लगाया कि उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया.

Can not even step out of house  because President is visiting Srinagar says Mehbooba Mufti
महबूबा बोलीं- राष्ट्रपति के श्रीनगर दौरे को लेकर घर से निकलना हुआ मुश्किल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 2:12 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की श्रीनगर यात्रा को लेकर उन्हें घर से नहीं निकलने दिया गया. राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को (President Murmu Srinagar visit ) श्रीनगर के दौरे पर पहुंचीं.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'यह जानकर हैरानी हुई कि मैं घर से बाहर अपनी पार्टी कार्यालय तक भी नहीं जा सकती क्योंकि माननीय राष्ट्रपति आज श्रीनगर का दौरा कर रही हैं.' महबूबा मुफ्ती ने इसके लिए प्रशासन की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'आवाजाही का अधिकार कभी भी अचानक छीन लिया जाता है.' इस बीच राष्ट्रपति ने आज सेना के 15 कोर मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दीं और उसके बाद कश्मीर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने छात्रों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चार दिवसीय दौरे पर, श्रीनगर पहुंचे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति स्काईवॉक और पार्वती भवन में बने 1500 लॉकर्स का उद्घाटन करेंगी. बताया जा रहा है कि दशहरा के अवसर पर माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए स्काईवॉक की सुविधा मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए वैष्णो देवी मंदिर परिसर में 1500 लॉकर्स बनाए गए हैं. इसका उद्घाटन राष्ट्रपति करेंगी. लॉकर्स से वैष्णो देवी के भक्तों को काफी लाभ मिलेगा. दूर दराज से यहां आने वाले भक्तों को अपने सामानों को यहां रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. नवरात्री के अवसर पर वैष्णो देवी मंदिर में भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details