श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की श्रीनगर यात्रा को लेकर उन्हें घर से नहीं निकलने दिया गया. राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को (President Murmu Srinagar visit ) श्रीनगर के दौरे पर पहुंचीं.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'यह जानकर हैरानी हुई कि मैं घर से बाहर अपनी पार्टी कार्यालय तक भी नहीं जा सकती क्योंकि माननीय राष्ट्रपति आज श्रीनगर का दौरा कर रही हैं.' महबूबा मुफ्ती ने इसके लिए प्रशासन की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'आवाजाही का अधिकार कभी भी अचानक छीन लिया जाता है.' इस बीच राष्ट्रपति ने आज सेना के 15 कोर मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दीं और उसके बाद कश्मीर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने छात्रों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया.