दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कैबिनेट सचिव की उच्चस्तरीय बैठक आज - कोविड 19

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,488 नए मामले दर्ज किए गए. नए मामलों का 85.75 फीसदी 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कैबिनेट सचिव की उच्चस्तरीय बैठक आज
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कैबिनेट सचिव की उच्चस्तरीय बैठक आज

By

Published : Feb 27, 2021, 1:30 PM IST

नई दिल्ली :तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज (शनिवार) को कैबिनेट सचिव राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे.

भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1,59,590 हैं. भारत में वर्तमान सक्रिय मामले अब भारत के कुल सकारात्मक मामलों का 1.44% है.

6 राज्यों - महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात ने पिछले 24 घंटों में नए मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि दिखाई है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 8,333 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद केरल है जिसमें 3,671 जबकि पंजाब में 622 नए मामले दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें :तमिलनाडु में अपने 'हाथ' को मजबूत करने पहुंचेंगे राहुल गांधी

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,488 नए मामले दर्ज किए गए. नए मामलों का 85.75 फीसदी 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं.

शनिवार सुबह 7 बजे तक देश में अब तक कुल 2,92,312 सत्रों के माध्यम से 1,42,42,547 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है.

टीकाकरण की दूसरी खुराक 13 फरवरी, 2021 को उन लाभार्थियों के लिए शुरू हुई, जिन्होंने पहली खुराक की प्राप्ति के 28 दिन पूरा किया है.

ये भी पढ़ें :प. बंगाल: गोदाम में घुसकर BJP के प्रचार वाहनों में तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details