नई दिल्ली : पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने आज एक अहम फैसले में दूरसंचार उपकरणों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इक्विपमेंट (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी. फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि
- रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के श्रेत्र में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है.
- मोबाइल क्षेत्र में 34 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है.
जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन एक्ट, 2015 में संशोधन पर सरकार ने कहा है कि जिलाधिकारी (डीएम) को निगरानी का अधिकार देने का फैसला लिया गया है.