लखनऊ : विधान परिषद की रिक्त दो सीटों के लिए कोई चुनाव की प्रक्रिया में भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशी चुनाव जीत गए. समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशियों की हार पहले से सुनिश्चित थी आज जब मतदान और उसके बाद मतगणना हुई तो बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों की जीत घोषित कर दी गई. निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, सोमवार को हुई चुनाव प्रक्रिया में 396 मत डाले गए, जबकि एक वोट अवैध घोषित किया गया और 395 वैध मत डाले गए. भाजपा प्रत्याशी पद्मसेन चौधरी को 279 वोट मिले तो सपा प्रत्याशी रामकरन निर्मल को 116 वोट प्राप्त हुए, वहीं भाजपा के दूसरे प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह को 280 वोट मिले तो रामजतन राजभर को 115 वोट मिले, एक वोट ख़ारिज हो गया.
विधानसभा में भाजपा गठबंधन के कुल 274 विधायक हैं, जबकि सपा गठबंधन के 118 विधायक हैं, लेकिन आज जब मतदान हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ अन्य विधायकों का भी साथ मिला और 274 से ज्यादा 280 वोट भाजपा उम्मीदवारों को मिले. माना जा रहा है कि आज जिस प्रकार से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर मतदान करने के बाद बाहर निकले और विक्ट्री का निशान दिखाया, ऐसे में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया. ब्रजेश पाठक, ओमप्रकाश राजभर से समर्थन हासिल करने में सफल रहे. मतदान के बाद ब्रजेश पाठक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को अपने साथ कार में बिठा कर बाहर निकले, वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन के तीन विधायक मतदान में हिस्सा नहीं ले पाए.