तेलंगाना:उद्योगपति ने अपने गांव के सरकारी स्कूल का कायाकल्प कर उसे खूबसूरत रंग दे दिया है. तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के बिबिपेट मंडल के जनगमा गांव निवासी सुभाष रेड्डी ने 6.5 करोड़ रुपये की लागत से अपने गांव में सरकारी स्कूल का निर्माण कर गांवा के लोगों को उपहार दिया है.
सुशीला और नारायण रेड्डी के पुत्र सुभाष कुछ वर्ष पहले गांव से हैदराबाद आए और वहां अपना व्यवसाय शुरू किया. सुभाष रेड्डी को व्यवसाय से लाभ प्राप्त होने लगा, जिसके बाद उन्होंने अपने गांव में सट्रीट लाइट, मंदिर का विकास और गरीब लोगों की मदद करनी शुरू कर दी.
इसके बाद उन्होंने अपने गांव के सरकारी स्कूल के हालात को देखते हुए इसके विकास के विषय में सोचा और स्कूल के वर्तमान हालात को बदलने का निर्णय लिया. अक्टूबर 2020 में राज्य की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी (Sabitha Indra reddy) ने इस स्कूल के फिर से निर्माण की आधारशिला रखी.
ये पढ़ें:एसएससी परीक्षाओं को लेकर तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें खबर
एक वर्ष के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया. 6.5 करोड़ रुपये की लागत से बना यह स्कूल 4500 गज में फैला हुआ है, जिसमें 36 क्लास रूम, छात्रों के लिए भोजनालय, खेल का मैदान, डिजिटल क्लास रूम और लैब हैं. वर्तमान समय में इसमें 650 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. तेलंगाना सरकार को जब इस स्कूल के विषय में मालूम हुआ तो उसने इस स्कूल का नाम सुभाष रेड्डी के माता-पिता के नाम पर रख दिया
केटी राव ने किया उद्घाटन
तेलंगाना सरकार के मंत्री केटी राव ने मंगलवार को इस स्कूल का उद्घाटन किया और इसके आधारभूत संरचना का विकास करते हुए उद्योगपति सुभाष रेड्डी की तारीफ की और कहा कि सरकारी ढांचा के विकास में इसी मॉडल को राज्य सरकार अपनाएगी. उन्होंने ने यह भी कहा कि मैं और मुख्यमंत्री दोनों मिलकर राज्य को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में एक नंबर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हम लोगों ने राज्य में वर्षों से लंबित आधारभूत संरचनाओं का विकास किया है.