हापुड़ः जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्कूली बस बेकाबू होकर पलट गई. बस पर 40 बच्चे सवार थे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद को दौड़े और बच्चों को बस से निकाला. इस हादसे में 12 से अधिक बच्चे चोटिल हुए हैं. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया कि स्कूल में खटारा बसें लगाई गईं हैं. पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है. थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बागड़पुर में जीडीपी स्कूल है. बाबूगढ़ से बच्चों को लेकर ग्राम बागड़पुर जीडीपी स्कूल जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और खेत में जाकर पलट गई.