मथुरा:शहर के डींग गेट नई बस्ती के पास रेलवे की जमीन पर करीब 50 साल से अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों को बुधवार को हटाया गया. जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में करीब 150 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. रेलवे द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करके रह रहे लोगों को कई बार नोटिस दिया गया था. लेकिन, मकान खाली न करने पर आज जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया.
मथुरा वृंदावन के बीच करीब 150 साल पहले डाली गई रेलवे लाइन के मीटर गेज ट्रैक को ब्रॉड गेज बनाने के लिए रेलवे द्वारा काम किया जा रहा है. करीब 12 किलोमीटर का रेलवे मार्ग 1850 एरिया में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था. जिला प्रशासन और रेलवे द्वारा कई बार लोगों को मकान खाली करने की चेतावनी और नोटिस दिया गया. लेकिन, खाली न होने पर बुधवार को रेलवे अधिकारी ने नई बस्ती इलाके में 150 अवैध बने मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की. रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए जिला प्रशासन, पीएसी, आरएएफ के साथ रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे. लोगों को समझा-बुझाकर अवैध रूप से कर कब्जा कर रह रहे लोगों को हटाया गया.