दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी, एक की मौत - नंद नगरी में तीन मंजिला इमारत गिरी

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. इसमें चार लोग दब गये. हालांकि, तीन लोगों को रेस्क्यू टीम ने मलबे से बाहर निकाल लिया है. मलबे में दबने से एक की मौत की खबर सामने आई है.

building
building

By

Published : Aug 7, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 11:01 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. इसमें चार लोग दब गए. तीन लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया. जबकि, एक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कांति पंडित जो पड़ोस के रहने वाले थे और बिल्डिंग के पास बैठे थे तभी बिल्डिंग गिर गई, मलबे में दबकर कांति पंडित की मौत हो गई. मकान काफी पुराना था और इसके मरम्मत का कार्य चल रहा था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, एमसीडी और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य कर रही हैं. बताया जा रहा है कि घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है.

दिल्ली के थाना नंद नगरी इलाके के ई ब्लॉक में एक तीन मंजिला मकान गिर गया. इसके मलबे में चार लोग दब गये. इसमें से तीन लोगों को रेस्क्यू कर, जीटीबी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है. डॉग स्क्वायड की मदद से बचाव टीम राहत कार्य में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना था और इसके मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसके चलते यह हादसा हो गया.

राहत एवं बचाव कार्य जारी.

तीन को किया गया रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि अभी और भी लोग मलबे में दबे हो सकते है. बता दें कि शनिवार सुबह से ही दिल्ली में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसके चलते यह मकान गिर गया. बताया जा रहा है कि यह मकान धनी राम नाम के व्यक्ति का था, जो इसमें काफी समय से परिवार के साथ रहते थे. धनीराम सहित उनके परिवार में पत्नी अनारो सहित राजकुमार को राहत बचाव टीम ने बड़ी ही मशक्कत के बाद मलबे से निकाल लिया गया है.

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक, शनिवार दोपहर लगभग 1.30 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसमें बताया गया कि नंद नगरी दिल्ली स्थित भवन की एक दीवार गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घर के मालिक का नाम धनी राम है. वह यहां परिवार के साथ रहते हैं. मलबे से तीन लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

वहीं, इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि मकान गिरने का हादसा बेहद दुखद है. राहत और बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. ज़िला प्रशासन के माध्यम से घटना पर लगातार नजर बना रखी है.

इनमें धनी राम (65 वर्ष) उनकी पत्नी अनारो देवी (65 वर्ष) और राजकुमार (64 वर्ष) को बचा लिया गया है. सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में अभी भी एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है.

पढ़ेंःचंद सेकेंडों में भरभराकर गिरा बहुमंजिला होटल, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे अंगुली

Last Updated : Aug 7, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details