नई दिल्ली : बजट सेशन को लेकर सरकार काफी पशोपेश में है, क्योंकि यह बजट सेशन अपने आप में ऐतिहासिक होगा. इस बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष संसद के गलियारे में मौजूद नहीं होगा और कोरोना वायरस की वजह से पहली बार सेंट्रल हॉल के साथ सांसदों को राज्यसभा और लोकसभा की गैलरी बिठाए जाने की व्यवस्था होगी. इससे पहले हमेशा से राष्ट्रपति का अभिभाषण सेंट्रल हॉल में ही हुआ करता था,लेकिन सोशल डिस्टेसिंग की वजह से यह व्यवस्था की गई है.
उल्लेखनीय है कि बजट सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले ही सभी विपक्षी पार्टियों ने लामबंद होकर राष्ट्रपति के अभिभाषण को बॉयकाट करने की घोषणा कर दी है.हमेशा से यह संसदीय परंपरा रही है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में सत्ता पक्ष और विपक्ष एकजुट होकर धैर्य से राष्ट्रपति का अभिभाषण सुनता है, मगर वह ऐतिहासिक क्षण इस बार के बजट सत्र में नहीं देखने को मिलेगा.
वैसे तमाम मतभेदों के बावजूद बजट को पारित करवाने में हमेशा से विपक्ष साथ देता रहा है, लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर इस तरह के विपक्षियों का आक्रामक रुख और बॉयकॉट करने की घोषणा ने सरकार को चिन्ता में डाल दिया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बजट सत्र कितना हंगामेदार होगा.
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया कि इस बार का बजट गेम चेंजर होगा और उन क्षेत्रों पर केंद्रित होगा जिसे अभी तक पूरी सहायता नहीं मिली थी सरकार उन क्षेत्रों को इस बजट में चिन्हित करेगी जिन्हें आगे सहायता की जरूरत होगी और सरकार आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कदम बढ़ाने के लिए काम कर रही है उन्होंने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी की सरकार सशक्त बदलाव की दिशा और विकास के क्षेत्र में प्रगति के साथ आगे बढ़ रही है.
बता दें कि इस बात को लेकर सरकार लगातार वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मंथन कर रही है कि कैसे विपक्ष को बिल पास कराने में सहमत किया जा सके. विपक्षी पार्टियों के इस घोषणा के बाद कि वह संसद सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति के अभिभाषण को बॉयकॉट करेंगे. संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि उन्हें कोई ऐसी अधिकारिक सूचना नहीं है और ऑल पार्टी मीटिंग जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बुलाई गई है.
इस संबंध में उन्होंने पहले ही सभी पार्टी के नोताओं से बात की थी और उसमें सभी पार्टियों ने शरीक होने की हामी भरी थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह विपक्ष से अपील करते हैं कि वह राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी शरीक हों.
जहां तक बात संसद में सीटिंग अरेंजमेंट की है इस मामले में भी इस बार पहली बार ऐसा होगा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसद सेंट्रल हॉल में नजर नहीं आएंगे. लगभग 145 सांसद ही सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान बैठ पाएंगे, जिसमें सभी केंद्रीय मंत्री, सभी पार्टियों के फ्लोर लीडर और इसके अलावा जितनी जगह बचेंगी, उसमें पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से सेंट्रल हॉल में सीट आवंटित की जाएगी. क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से इस बार सीटिंग अरेंजमेंट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है.