नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र (Parliament budget session) का आज दूसरा दिन यूनियन बजट के नाम रहा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब 90 मिनट का बजट भाषण (budget sitharaman speech) दिया. सीतारमण का बजट भाषण वित्त मंत्री के रूप में उनका सबसे छोटा बजट भाषण रहा. इस पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा, यह सबसे प्रभावी (may be most impactful) साबित हो सकता है.
उद्योग जगत की जानी-मानी इकाई- महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सीतारमण के बजट भाषण (budget sitharaman speech mahindra) के बाद ट्वीट किया. महिंद्रा ने लिखा, सीतारमण का सबसे छोटा भाषण सबसे प्रभावशाली साबित हो सकता है. उन्होंने लिखा, संक्षिप्तता हमेशा एक अच्छा गुण रहा है. (Brevity has always been a virtue)
निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट राज्य सभा में वित्त मंत्री
लोक सभा में बजट भाषण के बाद वित्त मंत्री ने फाइनांस बिल राज्य सभा में भी पेश किया. बजट सत्र के दूसरे दिन राज्य सभा की कार्यवाही संक्षिप्त रही. बजट संबंधी कार्यवाही के बाद राज्य सभा की कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्य सभा में पेश किया गया फाइनांस बिल इससे पहले संसद के बजट सत्र (Parliament budget session) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (budget sitharaman lok sabha) ने बजट 2022 पेश किया. लगभग 90 मिनट के बजट भाषण में निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman Speech) ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कई अहम एलान किए.
आम बजट की अन्य खबरें पढ़ें-
- union budget railway : 400 नई वंदे भारत ट्रेन, 'एक स्टेशन-एक उत्पाद' योजना की शुरुआत
- टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, क्रिप्टोकरेंसी की आमदनी पर भी लगेगा 30 फीसद टैक्स
- BUDGET 2022 : RBI लॉन्च करेगा Digital Currency, वित्त मंत्री ने किया ऐलान
- budget infrastructure : बुनियादी ढांचा का विकास करने के लिए की गई नई घोषणाएं
- budget 2022 post office : ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर होंगे, डिजिटल बैंकिंग केंद्र की घोषणा
- budget education : शिक्षा जगत से जुड़ी घोषणाएं, जानिए पढ़ाई-लिखाई पर असर
- budget agriculture sector : 163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा
- budget defence sector : रक्षा बजट का 68 प्रतिशत स्वदेसी तकनीक को बढ़ावा देने पर खर्च
- budget health sector : स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए की गई नई घोषणाएं
आम आदमी को राहत नहीं,इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहींकिया गया
आम आदमी को इस बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर कोई राहत नहीं मिली है और इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका साफ अर्थ है कि टैक्स के रूप में जाने वाली पूंजी पर कोई बचत नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु
बता दें कि वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने चौथा यूनियन बजट पेश किया. लोक सभा में उनके बजट भाषण के समय सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद जोशी, अनुप्रिया पटेल आदि मौजूद रहे.