बलियाःजिले केरसडा विधानसभा से बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह शनिवार को नगरपालिका चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी विनय जायसवाल के समर्थन में वोट मांगा. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान बीएसपी विधायक ने पार्टी के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर अफजाल अंसारी की बेटी लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए आवेदन करेगी तो पार्टी विचार करेगी.
नगर निकाय चुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के चुनावी जनसभा न करने के सवाल पर विधायक उमाशंकर ने कहा, 'वह कर्नाटक में चुनावी जनसभा कर रही हैं. रही बात कि हमारे बहुजन समाज पार्टी का इतना मजबूत संगठन है, हमारे बड़े-बड़े पदाधिकारी कोऑर्डिनेटर सारे लोग लगे हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सभी. उन्होंने कहा कि वे भी पूर्वांचल के सभी जिले में नगर निकायों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मायावती आज तक कभी भी नगरपालिका के चुनाव में नहीं गई हैं. संगठन और पार्टी के पदाधिकारी ही बहुत काफी है. नगर निकाय चुनाव संभालने में सक्षम हैं. इसी का नतीजा है कि पहले 2 मेयर और कई नगर पालिका टाउन एरिया में उनकी जीत हुई थी.