अहमदाबाद : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक गश्ती दल ने सोमवार को गुजरात के कच्छ जिले में हरामी नाला इलाके से पाकिस्तान का झंडा लगी एक नौका जब्त की (BSF seizes Pakistani fishing boat). एक अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों के बीच समुद्री सीमा पर नौका पकड़ी गई.
बीएसएफ की एक विज्ञप्ति के अनुसार, नौका को सुबह के वक्त तब रोका गया जब बीएसएफ की भुज पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी और नौकाओं तथा मछुआरों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.
विज्ञप्ति में कहा गया, 'जब बीएसएफ का दल मौके पर पहुंचा, कुछ मछुआरे नौका छोड़कर चले गए और पाकिस्तान की ओर भाग गए. अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हरामी नाला से इंजन वाली नौका जब्त की गई जिस पर पाकिस्तान का झंडा लगा था.' इसमें कहा गया कि नौका की पूरी तरह तलाशी में मछली पकड़ने से संबंधित सामग्री के अलावा कुछ संदिग्ध नहीं मिला.