फाजिल्का : पाकिस्तान की ओर से ड्रग्स की तस्करी रुक नहीं रही है. पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भारत के सीमावर्ती इलाकों ड्रग्स की तस्करी करता है. अक्सर ही हमारे सीमा सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराते हैं. या उनकी सतर्क फायरिंग की वजह से पाकिस्तानी ड्रोन भाग जाते हैं. पंजाब के फाजिल्का में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अबोहर सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन और संदिग्ध नशीले पदार्थों के दो पैकेट बरामद किए. सीमा सुरक्षा बल की ओर से गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने अपने बयान में कहा कि विशिष्ट सूचना पर, सतर्क बीएसएफ जवानों ने 22 जून को सुबह के समय फाजिल्का जिले के जोधावाला गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 2 किलोग्राम (लगभग) संदिग्ध हेरोइन के साथ एक पाकिस्तानी ड्रोन (डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके) बरामद किया. उन्होंने बताया कि इस बीच, एक बार फिर सतर्क बीएसएफ जवानों ने ड्रोन के जरिए तस्करी के तस्करों के नापाक प्रयासों को विफल कर दिया. आगे की जांच चल रही है.