फिरोजपुर बॉर्डर के पास BSF ने जब्त की हेरोइन, ड्रोन से गिराई गई थी खेप - सुरक्षा बल के जवान
पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के इलाके में ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स की तस्करी लगातार जारी है. हालांकि, सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने सीमा पार से आने वाले ड्रोन पर कड़ी नजर रख कर पाक के नापाक इरादों को इसी महीने कई बार विफल किया है. पढ़ें पूरी खबर...
Etv Bharat
By
Published : Jun 14, 2023, 12:26 PM IST
फिरोजपुर:एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रग तस्कर भारतीय सीमा के पार ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं. पाकिस्तानी ड्रग तस्कर पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रग की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीएसएफ के अधिकारियों ने ट्वीट कर बताया कि आज सुबह फिरोजपुर बॉर्डर पर तीन पैकेट बरामद किए गए हैं, जिनमें से मादक पदार्थ (सफेद) की खेप जब्त की गई है.
कुल 2.6 किलो हेरोइन बरामद : अधिकारियों के अनुसार बुधवार को सुबह 07:30 बजे, एक विशेष गुप्त सूचना पर, बीएसएफ ने गांव मबोके, जिला फिरोजपुर के बाहरी इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन द्वारा गिराए गए एक ब्लिंकर बॉल के साथ संदिग्ध दवाओं के 3 छोटे पैकेट (2 सफेद और 1 काला पॉलीथीन) से भरा हुआ एक एक काला बैग बरामद किया. इस बैग से करीब 2.6 किलो हेरोइन बरामद की गई है.
इस तरह जिला फिरोजपुर के गांव मबोके के बाहरी इलाके में बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक बार फिर तस्करों के नापाक प्रयास को नाकाम कर दिया है. उल्लेखनीय है कि गत सोमवार दिनांक 12 जून को गिरफ्तार किसान द्वारा संदिग्ध स्थान चिन्हित किया गया था, जहां से उसने जमीन खोदकर 02 पैकेट बरामद किये.
जून में भारी मात्रा में हेरोइन और ड्रोन बरामद : बता दें कि जून के महज 12 दिन बीते हैं, लेकिन इन 12 दिनों में पाकिस्तान की ओर से पंजाब की विभिन्न सीमाओं से भारी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई की गई है.
फाजिल्का से दो जून को ढाई किलो हेरोइन बरामद हुई थी
3 जून को गांव राई से 5.5 किलो हेरोइन बरामद की गई थी
5 जून को अटारी से 3.2 किलो हेरोइन बरामद हुई थी और एक ड्रोन मिला था
8 जून को तरनतारन से 2.5 किलो हेरोइन जब्त की गई थी
8 जून को अमृतसर से ड्रोन बरामद किया गया
9 जून को अमृतसर से 5.25 किलो हेरोइन मिली थी
10 जून को अमृतसर बॉर्डर से 5.5 किलो हेरोइन जब्त की गई थी
11 जून को तरनतारन से ड्रोन बरामदगी
11 जून को अमृतसर अटारी से ड्रोन बरामद किया गया
12 जून की सुबह अमृतसर बॉर्डर से ड्रोन से बरामदगी
12 जून को 14 करोड़ की करीब 2 किलो हेरोइन बरामद हुई थी