अगरतला : सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिरीक्षकों और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (Border Guard Bangladesh- BGB) के क्षेत्रीय कमांडरों के बीच पहली बार हुई वर्चुअल बॉर्डर कोऑर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को संपन्न हुई. यह कॉन्फ्रेंस सात जून यानी सोमवार से शुरू हुई थी. कोरोना महामारी के कारण बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई.
बैठक के बाद चर्चा के संयुक्त रिकॉर्ड (Joint Record of Discussion) दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए. यह बैठक आमतौर पर दो साल में एक बार होती है. बॉर्डर कोऑर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से संबंधित मुद्दों जैसे- सीमा पार अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी शामिल थे.
बीएसएफ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पहली बार यह प्रतिष्ठित द्विवार्षिक सम्मेलन टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया. सम्मेलन के दौरान, विभिन्न द्विपक्षीय सीमा मुद्दे जैसे कि सीमा पार अपराध (ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी), बांग्लादेश की ओर से भारत विरोधी समूहों की गतिविधियां, सीमा उल्लंघन और उनके निवारक उपायों, लंबित विकास कार्यों, भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा और समन्वित सीमा प्रबंधन योजना (सीबीएमपी) के साथ एकल पंक्ति बाड़ के निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई.