पुणे :राजनीतिक जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है, इसका फायदा उठाते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने मराठवाड़ा के सीमावर्ती जिले में कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के साथ ही वहां पर बड़ी बैठकें की हैं. ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि क्या भारत राष्ट्र समिति महाराष्ट्र का विकल्प हो सकती है. इसी क्रम में महाराष्ट्र का सबसे बड़ा पालकी महोत्सव अब शुरू हो गया है. इसी को देखते हुए आलंदी से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और किसान पैदल ही पंढरपुर जा रहे हैं.
पालकी महोत्सव को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने इस मार्ग पर दिवेघाट पर एक बड़ा फ्लैक्स लगा दिया है. इसमें तेलंगाना के सीएम के चंंद्रशेखर राव की तस्वीर बनी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैनर अभियान के लिए तेलंगाना सरकार का पैसा खर्च हुआ है. बता दें कि पंढरपुर के दिवंगत विधायक भरत भालके के पुत्र भागीरथ भालके हाल ही में भारत राष्ट्र समिति में शामिल हुए हैं. चूंकि भरत भालके पंढरपुर में एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, इसलिए इसका लाभ उठाने के लिए पूरे वारकरी पालखी मार्ग पर बैनर लगा दिया गया है.