दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीआरओ ने पहली बार महिला अधिकारी को सौंपी सड़क निर्माण कंपनी की कमान - चीन से लगती सीमा

बीआरओ ने चीन से लगती सीमा से जुड़ी सड़क परियोजना के लिए पहली बार महिला अधिकारी को नियुक्त किया है.

BRO
BRO

By

Published : Apr 29, 2021, 2:34 AM IST

नई दिल्ली :सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सड़क निर्माण कंपनी (आरसीसी) की कमान संभालने के लिए पहली बार एक महिला अधिकारी को नियुक्त किया है. संगठन पास भारत-चीन सीमा पर ऊंचाई वाले एक इलाके में (सड़क)संपर्क उपलब्ध कराने का जिम्मा है.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के वर्धा की रहने वाले वैशाली एस हिवासे चुनौतीपूर्ण माहौल में अपने कर्तव्य को अंजाम देंगी. बीआरओ ने बताया कि वैशाली के पास एम टेक की डिग्री है और वह करगिल में एक कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन : राज्यों की क्या हैं जरूरतें और कितने डोज का दिया ऑर्डर

उसने कहा कि यह बीआरओ द्वारा एक विनम्र शुरुआत है जो महिला सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरूआत करेगा जिसमें महिला अधिकारी और अधिक मुश्किल जिम्मेदारियों को संभालेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details